हरिद्वार, संजीव मेहता। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसारन घाटी में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की मृत्यु हुई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। हमले के बाद देशभर में आक्रोश है, और इसी बीच देहरादून में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष द्वारा कश्मीरी छात्रों को लेकर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान ने विवाद को जन्म दिया है। बयान के सार्वजनिक होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। देहरादून प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉलेजों और छात्रावासों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से संयम बरतने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है। Post Views: 198 Post navigation HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रेस क्लब में साझा की हरिद्वार की विकास योजनाएं कारवाई के डर से पाकिस्तान बौखलाया: वाघा सीमा बंद, भारतीय एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र पर पाबंदी, व्यापार भी ठप