इस्लामाबाद | 24 अप्रैल 2025:एजेंसी।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से उठाए गए कड़े कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने आज बड़ा फैसला लेते हुए वाघा सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को भी सभी भारतीय स्वामित्व वाली और संचालित एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद ये निर्णय लिए गए। बैठक में भारत के 23 अप्रैल को घोषित कदमों की समीक्षा करते हुए पाकिस्तान ने उन्हें “एकतरफा, अन्यायपूर्ण और राजनीतिक मकसद से प्रेरित” बताया।

व्यापार पर पूर्ण विराम

रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमें पाकिस्तान के रास्ते से होकर तीसरे देशों को भेजे जा रहे सामान भी शामिल हैं।

शिमला समझौता और सिंधु जल संधि पर ठनी

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने 1972 के शिमला समझौते को भी निलंबित करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उसने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के निर्णय का भी कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान ने इस संधि को एक “बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता” बताते हुए एकतरफा निर्णय को अवैध करार दिया।

सीमा पार आवागमन भी रोका

NSC ने वाघा सीमा के जरिए सभी प्रकार के सीमा पार आवागमन पर रोक लगा दी है। केवल वैध दस्तावेजों के साथ आने-जाने वालों को 30 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया है।

पाकिस्तान बौखलाया

पाकिस्तान ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सिंधु जल संधि के अंतर्गत उसके पानी के प्रवाह को रोका गया या मोड़ा गया, तो इसे “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा और वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।