हरिद्वार संजीव मेहता।पूर्व में नोटिस देने के बावजूद भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण

श्यामपुर पुलिस ने महिला सहित 05 के विरुध्द किया अभियोग पंजीकृत

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल, वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी एवं सदस्यगण रहे मौजूद

दुकानों के अतिक्रमण से कभी भी दुर्घटना कारित होकर जान माल की हो सकती थी हानि

दिनांक 29.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी/सदस्यगण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ माता चण्डी देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंदिर के पैदल मार्ग पर दुकानदारों/विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया। अनेक दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा से आगे बढ़ाकर दुकान का सामान रास्ते पर फैलाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में अत्यधिक असुविधा हो रही थी।

इससे पूर्व भी उक्त दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई थी, परंतु उन्होंने जानबूझकर आदेशों की अवहेलना करते हुए मंदिर परिसर में अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाकर लोक मार्ग में बाधा उत्पन्न की।

इससे सार्वजनिक मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटना की संभावनाएं भी उत्पन्न हो गई थीं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना श्यामपुर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। अतिक्रमण से मंदिर मार्ग संकरा हो गया था, जिससे किसी भी समय जनहानि की संभावना बनी हुई थी।

नामजद प्रतिवादीगण –

  1. अशोक पुत्र मुलकराज निवासी हर की पैड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार
  2. मोहित पुत्र विजय कुमार उर्फ टुल्ली निवासी नानकवाड़ा विष्णुघाट कोतवाली नगर, हरिद्वार
  3. विनोद ठाकुर पुत्र मोहन सिंह निवासी कनखल, जनपद हरिद्वार
  4. अनूप पूनिया पुत्र शिवबालक सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर, हरिद्वार
  5. गीता पत्नी स्व. हिमांशु अरोड़ा निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर, हरिद्वार

पुलिस टीम –

  1. उपनिरीक्षक नितेश शर्मा थानाध्यक्ष,
  2. व0उ0नि0 मनोज रावत
  3. उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर
  4. हे0का0 अनिल कुमार
  5. का0 अनिल रावत