देहरादून संजीव मेहता।उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है. आज 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए. वहीं 23 अक्टूबर को यमुनोत्री और बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. आखिर में 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे, लेकिन उससे पहले ही 24 अक्टूबर से उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, जिसके तैयारियों सरकार लगभग पूरी कर चुकी है.

राज्य सरकार को उम्मीद है कि बीते साल का तुलना में इस साल शीतकालीन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा प्रवास स्थलों पर दर्शन करने पहुंचेंगे. पिछले साल 2024 में चारों धामों के कपाट बंद होने के बाद बृहद स्तर पर शीतकालीन यात्रा शुरू हुई थी, जिसका एक बेहतर रिस्पांस देखने को मिला.

क्योंकि, साल 2024-25 के शीतकालीन यात्रा के दौरान करीब 77 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रवास स्थल के दर्शन किए थे. ऐसे में इस साल शीतकालीन यात्रा 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है. क्योंकि 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. लिहाजा कल यानी 23 अक्टूबर से मां गंगा के दर्शन उनके प्रवास स्थल मुखवा में होंगे.