हरिद्वार, 02 नवम्बर 2025।संजीव मेहता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। एक ओर जहां गायब हुई तीनों नाबालिक बच्चियों को पुलिस ने मथुरा से सकुशल बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर से ₹3.50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा। 🔹 गंगनहर कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई — तीन नाबालिक बालिकाएं सकुशल बरामद दिनांक 31 अक्टूबर को गंगनहर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 12 और 14 वर्षीय दो बेटियों व उनकी एक सहेली के गुमशुदा होने की सूचना दी। तीनों बच्चियां सुबह स्कूल के लिए निकलीं थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। इस पर मुकदमा संख्या 546/2025 धारा 137(2) BNS में पंजीकरण कर पुलिस टीमें सक्रिय की गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 24 घंटे में बरामदगी का अल्टीमेटम जारी किया। पुलिस टीमों ने स्कूल शिक्षिकाओं, सहपाठियों से पूछताछ की, मैनुअल पुलिसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए गहन तलाशी शुरू की। अथक प्रयासों के बाद 01 नवम्बर को तीनों बच्चियों को मथुरा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वे पारिवारिक डांट-फटकार से नाराज होकर ₹500 लेकर घर से निकलीं, रिक्शा से रुड़की, फिर हरिद्वार और दिल्ली होते हुए मथुरा पहुंच गईं। पैसे खत्म हो जाने पर वे स्टेशन पर बैठी मिलीं, जहां से पुलिस ने उन्हें सकुशल वापस लाया। 🔹 रानीपुर कोतवाली पुलिस का एक्शन — डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार इसी बीच रानीपुर क्षेत्र में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। वादी भावेस प्रताप चंदेला, निवासी शिवलोक कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि आज़ाद गुज्जर नामक व्यक्ति ने फोन कर ₹3.50 लाख की मांग की और मना करने पर गोली मारने की धमकी दी। मामले पर मुकदमा संख्या 441/2025 धारा 308(4) BNS दर्ज किया गया। SSP के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों — आजाद पुत्र महिपाल (32 वर्ष) और सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी (63 वर्ष), दोनों निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर — को दबोच लिया। मौके से एक देशी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (UK08AG0783) बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने शराब पीते हुए डॉक्टर से रंगदारी मांगने की साजिश रचने की बात कबूल की। 🔹 SSP हरिद्वार का सख्त रुख और पुलिस की तत्परता SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दोनों प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई कर पुलिस टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और बच्चों की सलामती के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इन दोनों त्वरित कार्रवाइयों से हरिद्वार पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता और दक्षता का प्रमाण एक बार फिर सामने आया है। Post Views: 183 Post navigation महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पतंजलि यूनिवर्सिटी पहुंचीं, हुआ भव्य स्वागत,देखिए लाइव 🕉️ रजत जयंती उत्सव की शुरुआत — नमामि गंगे घाट पर सामूहिक योगाभ्यास से गूंजा हरिद्वार 🕉️