नई दिल्ली।वॉइस ऑफ इंडिया।राहुल गांधी ने असम के CM हिमंत बिस्वा शर्मा पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री असम का है. आप का मुख्यमंत्री आपसे हर चीज में पैसे लेता है. चाहे वह- कोयला हो, चाय बगान हो, अखबार हो, टीवी हो, सड़क हो, पुल हो या पान के अंदर की सुपारी हो. और अगर आपको काजीरंगा का जंगल घूमना है, तो उसके लिए भी आपको उनके ही रिसोर्ट में रुकना होगा.’

हिमत बिस्वा ने बताया कब गिरफ्तार किया जाएगा राहुल गांधी को

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दावा किया है कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने शिवसागर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, SIT जांच करेगी और लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.