देहरादून, संजीव मेहता।उत्तराखंड दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन के बैनर तले आज जन्तर मन्तर पर इकट्ठा हुई महिलाओं, बच्चों, मजदूरों, छात्रों नौजवानों का केन्द्र सरकार की शह पर दिल्ली पुलिस ने बर्बर दमन करते हुए डिटेन कर लिया। पुलिस के इस बलप्रयोग से कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई है।जिस से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो में भारी रोष पाया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए कानून बनाने की बात कर रही है लेकिन दुसरी तरफ केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली पुलिस द्वारा दमन किया जा रहा जो आज तक नही हुआ। सुशीला खत्री ने मांग की है कि आंगनवाड़ी वर्करों पर दमन करने वाले अधिकारियों पर सख्त करवाई करे या चुनावो में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। ज्ञात हो कि ये महिलाएं चुनाव का अपना एजेंडा तय करने और अपना मांगपत्रक पेश करने शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा हुई थीं। मोदी सरकार के राज में आज नागरिकों के मुंह खोलने और सड़कों पर चलने पर भी पाबन्दी है। मोदी सरकार की इस कायराना हरकत का देश की महिलाकर्मी आगामी लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगी! हम यह सुनिश्चित करेंगी कि घोर महिला विरोधी इस पार्टी को देश के किसी भी कोने से एक भी वोट न पड़ने पाए! Post Views: 5,522 Post navigation आंगनवाड़ी कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन,आज 3 मार्च को जंतर मंतर पर होंगी एकजुट,अन्य राज्यों से भी भागीदारी रहेगी Big News.CAA अधिसूचना जारी: मेरठ-बिजनौर समेत वेस्ट UP में बढ़ाई सुरक्षा, संवेदनशील स्थानों पर पैरामिलट्री फोर्स तैनात