हरिद्वार, संजीव मेहता।कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अवैध खनन पर पुलिस टीम की कार्यवाही औचक छापेमारी कर अवैध खनन से भरे 04 ट्रक किए गए सीज अवैध खनन की भेजी जा रही है रिपोर्ट, जारी रहेगी कार्यवाही SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 04 ट्रको को सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। सीज वाहनो का विवरण-1-वाहन संख्या यूपी 15एटी 4144 ट्रक 16 टायरा2- वाहन संख्या एच0आर058सी 1158 ट्रक 18 टायरा3-वाहन संख्या यूपी37टी 8809 ट्रक 14 टायरा4-वाहन संख्या एच0आर058बी 9188 ट्रक 14 टायरा पुलिस टीम-1-उ0नि0 लोकपाल परमार2-उ0नि0 दीपक चौधरी3-कानि0 हिमांशु चौधरी4-कानि0 संजय पंवार Post Views: 341 Post navigation पतंजलि में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के रिकार्ड्स को डिजिटाइज़ किये जाने हेतु कार्यशाला आयोजित पतंजलि विश्वविद्यालय में दर्शन एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन