पिरान कलियर, संजीवमेहता, नाबालिक लड़की का अपहर्ता आया पुलिस की गिरफ्त में पिरान कलियर पर ग्राम इमली खेड़ा निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को आरोपी विजय उर्फ ललित द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अंतर्गत थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया।अपृह्ता की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया जिसके फलस्वरुप अथक प्रयास से आरोपी को दिनांक 24.05.24 को आरोपी को इमली खेड़ा से धर दबोचा।व अपृहता को बरामद किया गया। नियमा अनुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है 1- विजय उर्फ ललित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मौलना थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार। Post Views: 1,130 Post navigation हरिद्वार,कर्नाटक निवासी यात्री दल के साथ धोखाधड़ी मामले में कथित ट्रेवल्स मालिक दबोचा हरिद्वार,ट्रैवल एजेंसी संचालकों की उड़ी नींद, फर्जीवाडा करने वालों में खलबली,मामला चारधाम यात्रा का