अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार हरिद्वार, 22 अगस्त:संजीव मेहता। देश में बिना तथ्य के षड्यंत्रपूर्वक एक अफवाह फ़ैलाने का प्रयास किया गया कि आयुर्वेदिक दवाइयों से किडनी खराब होती है। परन्तु, आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट ने न केवल कैंसर की एलोपैथिक दवा Cisplatin से खराब हुए किडनी को ठीक किया अपितु किडनी सेल्स पर पड़ने वाली ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी ठीक किया। ये हम नहीं कह रहे, अमेरिका का प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल Nature प्रकाशन का Scientific Reports कह रहा है। इस रिसर्च पेपर को आप विस्तार से देख सकते हैं:https://www.nature.com/articles/s41598-024-69797-3 इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद के विभिन्न ग्रंथों में किडनी रोगोँ की औषधियों का वर्णन है और पुरातन समय से ही इन रोगोँ का उपचार प्रभावकारी रूप से किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद ही सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसन्धान का प्रमाण है। Post Views: 1,581 Post navigation ब्रेकिंग न्यूज़,विनेश फोगाट ने कर दिया बड़ा ऐलान,बताया अब वह क्या करेंगी भाजपा नेता के मैरिज होम में दलित किशोरी से गैंगरेप, जिंदा दफनाने की थी तैयारी लेकिन…?