रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदार बाबा की शरण में पहुंचे हैं. केदारनाथ में राहुल गांधी की सादगी भी देखने को मिली. पहले तो राहुल गांधी वीआईपी हेलीपैड की जगह आम यात्रियों वाले हेलीपैड पर उतरे और यहां करीब आधा किलोमीटर पैदल ही चलकर मंदिर तक पहुंचे. जहां उन्होंने तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालुओं से लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने दर्शन के लिए लाइन में लगे यात्रियों को चाय भी परोसी. साथ ही उनके बातचीत भी की.।

निजी व्यवस्थाओं पर केदारनाथ धाम पहुंचे हैं राहुलः कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान वे किसी सरकारी व्यवस्था में नहीं है, बल्कि निजी व्यवस्थाओं में है. राहुल गांधी केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला के गेस्ट हाउस में रुके हैं. बताया जा रहा है कि यह उनकी धार्मिक यात्रा है. इस दौरान वे भगवान भैरवनाथ में भी पूजा अर्चना करेंगे. जबकि, रविवार शाम के समय उन्होंने सायं कालीन आरती में भाग लिया.।

केदार बाबा की शरण में राहुल गांधीःबता दें कि रविवार दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ पहुंचे. जहां हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहित समाज और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्वागत किया. इसके बाद वे कुछ लोगों से बातचीत करते हुए सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने के बाद वे शुक्ला भवन होटल में चले गए. वहीं, शाम के समय उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए.।

One thought on “केदारनाथ एक कप चाय राहुल गांधी के साथ”

Comments are closed.