हरिद्वार 7 दिसम्बर। संजीव मेहता। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सील अभियान लगातार जा रही है इस श्रृंखला में प्राधिकरण की टीम ने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्दशों के क्रम में भूपतवाला क्षेत्र में कमल बंसल एवं अमित गर्ग द्वारा प्लाट नंबर 22 जी0डी0 पुरम कॉलोनी में कराया जा रहा था को प्राधिकरण की टीम ने आज सील कर दिया। निर्माणलगातार अवैध कराया जा रहा था।अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार से सील को क्षतिग्रस्त करने की दशा में कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Post Views: 1,327 Post navigation HRDA,हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवंटन लॉटरी के मध्यम से किया मुठभेड़,हरिद्वार एवं देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली