हरिद्वार, sanjiv mehta। भाजपा ने मातृ सदन के महाराज द्वारा भाजपा नेताओं पर गलत व झूठी टिप्पणियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।भाजपा युवा मोर्चे के विक्रम भुल्लर द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संत का आचरण समाज को प्रेरित करने वाला होना चाहिए। मुख्यमंत्री, सांसद, साधु-संतों, अधिकारियों और जनता तक को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना, संत परंपरा और सामाजिक मर्यादा दोनों का अपमान है। विक्रम भुल्लर ने कहा कि खनन से लाखों लोग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं लेकिन पता नहीं संत जी की कौन सी है समाज सेवा है जो लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज कर रही है .संत को अपनी अमर्यादित भाषा और झूठे आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि वह गंगा के लिए सच में चिंतित हैं, तो उन्हें ठोस और वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत करना चाहिए, न कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर और अराजकता फैलाकर खुद का गुणगान करना। विक्रम भुल्लर ने कहा कि वे किसी भी कानूनी नोटिस या झूठे आरोपों से डरने वाले नहीं है। नोटिस का कानूनी और तथ्यात्मक जवाब दिया जाएगा और जनता के सामने वास्तविकता को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता समाज और पार्टी की मर्यादा की रक्षा के प्रति अटूट है। हरिद्वार की जनता से भी अपील करता हैं कि वे ऐसे लोगों से सतर्क रहें, जो गंगा संरक्षण की आड़ में केवल भ्रम, झूठ और अराजकता फैला रहे हैं। Post Views: 1,630 Post navigation जाएं तो जाएं कहाँ,कुछ ऐसा ही हाल है आजकल क्रेशर मालिको का कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।’हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी शामिल