हरिद्वार,संजीव मेहता। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसलमेर वार्ड नंबर 30 वार्ड नंबर 22 वार्ड नंबर 33 वार्ड नंबर 32 मैं धुआंधार जनसंपर्क किया और वार्डों के भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल,राजेश शर्मा,राजेंद्र कटारिया,सपना शर्मा और अनुज सिंह के लिए वोट मांगे इस अवसर पर श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है इतनी बरसात और भीषण सर्दी के बावजूद भी प्रत्येक वार्ड की देव तुल्य जनता मुझे आशीर्वाद देने आ रही हैं यही मेरी पूंजी है अब हरिद्वार की जनता ने मन बना लिया है कि हरिद्वार नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है और भाजपा का बोर्ड बनाना हैभाजपा के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज मोदी और धामी सरकार की नीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है इसलिए जनमानस का झुकाव भाजपा की तरफ हो चला हैइस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी तरुण नैय्यर चमन चौहान विपिन शर्मा अभिषेक गुप्ता सुषमा चौहान नीतू धीमान सरोज जाखड़ डॉ हिमांशु पंडित पुरुषोत्तम शर्मा विमल कुमार मृदुल कौशिक संजय त्रिवाल सचिन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे Post Views: 2,297 Post navigation भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत की ओर अग्रसर:किरण जैसल भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने श्रवण नाथ नगर में डोर तो डोर चलाया जनसंपर्क अभियान,लोगों का मिल रहा भारी समर्थन