कोतवाली लक्सर हरिद्वार:संजीव मेहता।अवैध खनन के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर खनन संबंधी रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत बाणगंगा भोगपुर से अवैध खनन करते हुए 01 ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध खनन मे सीज किया गया। खनन सम्बन्धी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की गयी। Post Views: 481 Post navigation Breaking News जानिए बाबा रामदेव ने क्यो कहा हमे फांसी दे दो या करोड़ों का जुर्माना लगा दो To create awareness about the Disaster Management, a program was organized at SMJN PG College