इस देश में शराब पीना खतरनाक दुनिया में एक ऐसा भी देश हैं जहां शराब पीने पर फांसी की सजा मिल सकती है. इस देश के क्या हैं नियम आइए जानते हैं. ईरान में है कठोर सजा ईरान में शराब पूरी तरह से बंद है. यहां गलती से भी शराब पीते हुए पकड़े जाने पर कठोर सजा दी जाती है.। दी जाती है 80 कोड़ों की सजा ईरान एक ऐसा देश हैं जहां शराब पीने, खरीदने या बेचने पर 80 कोड़ों की सजा दी जाती है. इसके अलावा जेल की हवा भी खिलाई जाती है.। Uttarakhand: 44 मजदूर थे अंदर,ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग के अंदर केमिकल में लगी आग मिल सकती है फांसी की सजा ईरान में शराब पीने पर आपको फांसी भी हो सकती है. अगर आपको शराब के कारण चार बार जेल जाना पड़ा है तो अगली बार पकड़े जाने पर आपको फांसी तक हो सकती है.। सजा के डर से दशहत ईरान में सजा के डर से लोग नकली शराब पीने के बाद बीमार होने पर भी हॉस्पिटल नहीं जाते. वो डर के मारे बताते ही नहीं है उन्होंने शराब पी है.। जहरीली शराब से मर रहे लोग ईरान में आलम यह है कि यहां शराब बिल्कुल मना है. इतनी सख्ती के बावजूद ईरान में जहरीली शराब लोगों की जान ले रही है. क्योंकि लोग अस्पताल जाना नहीं चाहते. Post Views: 666 Post navigation Breaking News हरिद्वार,दस्तावेज तलब न कर पाने पर मेडिकल संचालकों पर कारवाई हरिद्वार:खनन पर पुलिस की बड़ी करवाई