हरिद्वार, संजीव मेहता।अवैध नशे के काले कारोबार पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा एक्शन मेडिकल स्टोरों पर की तवाड़तोड़ छापेमारी, दवा व्यापारियों में हड़कंप बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 05 दबोचे, कई संचालक मेडिकल स्टोर छोड़ हुए फरार फरार संचालकों की रिपोर्ट सबंधित को की जा रही प्रेषित दस्तावेज तलब न कर पाने पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालकों से वसूला ₹25000 अर्थदंड थाना कलियर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हेतु निर्देशित किया गया था। बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़ जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 05 संचालकों को हिरासत में लिया गया। साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर ₹25000 का अर्थदंड वसूला गया। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की गई। Post Views: 487 Post navigation पहले जाति पूछी, फिर नंगा किया और करने लगे पेशाब; दलित लड़कों को पांच घंटे तक पीटा आइए जानते हैं.कहाँ शराब पीने पर मिल सकती फांसी तक कि सजा