नई दिल्ली। बलविंदर सहदेव । #newdelhiramleela

रविवार की छुट्टी होने की वजह मध्य दिल्ली की रामलीलाओं में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मेट्रों और सार्वजनिक परिवहन से पहुंचने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन प्रवेश के लिए लंबी कतार का इंतजार करना पड़ा।

पार्किंग फुल होने की वजह से लोग कई घंटों पार्किंग की तलाश करते दिखे। इसकी वजह से लाल किला के सामने और पीछे हिस्से में जाम की स्थइति उत्पन्न हो गई,।

दिल्ली के पूर्व महापौर ने निभाया ये किरदार

रामलीलाओं में कुंभकरण को जगाने के साथ ही हनुमान जी द्वारा संजीवन बूटी लाने के प्रसंग का मंचन किया गया। लाल किला मैदान स्थित लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि कुंभकरण का किरदार दिल्ली के पूर्व महापौर जत्थेदार अवतार सिंह ने निभाया।

श्री धार्मिक लीला कमेटी (रजि.), लाल किला मैदान ,21अक्टूबर 2023 रामलीला श्री पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले मंत्री, इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य और श्याम जाजू, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अभिनंदन हुआ।

रामलीला में हनुमान जी द्वारा लंका दहन का मंचन हुआ और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में अभिनय कर रहे हैं और कवि सम्मेलन हुआ।

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,
विनय शर्मा का विशेष योगदान रहा।

One thought on “Delhi रामलीलाओं को देखने उमड़ रहा लोगों का हुजूम, पार्किंग बनी समस्या,श्री धार्मिक लीला कमेटी (रजि.) लाल किला मैदान द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का किया सम्मान”

Comments are closed.