कलियर/इमलीखेड़ा, संजीव मेहता। पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति इमली खेड़ा कस्बे में आने जाने वाले व्यक्तियों के साथ झगड़ा कर रहे हैं जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दो आरोपी शुभम व नीरज मोहल्ले वालों के साथ लड़ झगड़ रहे है । मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु दोनों व्यक्ति मरने -मारने पर उतारू रहे। किसी संज्ञेय अपराध घटित होने का अंदेशा देखते हुए उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी। 1 नीरज पुत्र महावीर निवासी इमलीखेड़ा थाना पिरान कालियर जनपद हरिद्वार।2 सुभम पुत्र नकली राम निवासी इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम1 उ0नि0 उमेश कुमार2 हे0कां0 संजय रावत3 हे0कां0 बबलू Post Views: 799 Post navigation हरिद्वार,महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में लखपति दीदी बनाया जाये हरिद्वार,नाबालिक से अश्लील हरकत करने के अलग अलग मामले में 02 अभियुक्त दबोचे