हरिद्वार, संजीव मेहता। बिशनपुर झरडा थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा वादी की नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत व मारपीट करने संबंध में मु0अ0स0 504/24 धारा 74(2),115(2),351(3)BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।

दिनांक 20/09/24 को ही वादी निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर द्वारा खुद की नाबालिक लडकी के साथ अभियुक्त द्वारा पहचान छुपाकर अश्लील हरकत करने के संबंध में मु0अ0स0- 505/24 धारा 75(2),319(2)BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में पथरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों प्रकरणों से सम्बन्धित दोनो अभियुक्तों को दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- दानिश पुत्र तस्लीम निवासी जसोदर पुर चानचक थाना पथरी हरिद्वार

मु0अ0स0 504/24 धारा 74(2),115(2),351(3)BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट

2- मसव्वर उर्फ उदय चौहान हरिद्वार पुत्र याकूब निवासी भिक्कमपुर कोत लक्सर हरिद्वार

मु0अ0स0- 505/24 धारा 75(2),319(2)BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट