Haridwar,Sanjiv Mehta,Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Operation News Live: दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है।हर रोज नई नई कहानी सामने आ जाती है। कभी कह दिया जाता है अब से 3 घण्टे बाद मजदूरों को निकाल लिया जाएगा और कभी 12 घण्टे बाद लेकिन कहानी आधी अधूरी ही अटकी पड़ी है।बिल्कुल सही जानकारी किसी के पास नही । अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली सीज,ओवर लोडिंग व खनन में संलिप्त डम्पर पर करवाई कब सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन के फंसने से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों के चेहरे उतर गए हैं। श्रमिक बीते 14 दिनों से सुरंग से बाहर आने की उम्मीद लगाए हैं, लेकिन अभियान में बार-बार अड़चन आ रही है। ऐसे में अब श्रमिक भी उदार और निराश होने लगे हैं। शनिवार को सुरंग में फंसे वीरेंद्र की भाभी सुनीता ने कहा कि अब विरेंद्र हताश हो रहा है। जब बात की तो वह रोने लगा। इस चिंता में आज सुबह नाश्ता भी नहीं किया है। बाकी मजदूर भी बेहद चिंतित व निराश थे। सबका एक ही सवाल है कि उन्हें बाहर कब निकालोगे। यहां सब लोग परेशान हैं। बात करने के लिए भी रोजाना कई घंटे केवल परमिशन लेने में लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ सिलक्यारा टनल के ऊपरी हिस्से में आज शनिवार को पानी का रिसाव बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ रही हैं। 14 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर न निकालने पर बाहर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। Post Views: 706 Post navigation मजदूर रेस्क्यू:सिलक्यारा ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट कब और कैसे बाहर आएंगे मजदूर Uttrakhand,दुखद खबर,डबरानी के पास चट्टान टूटने से दबे कई लोग, अब तक एक की मौत, आठ घायल, रोके गए वाहन