ANI, नई दिल्ली।सोमवार शाम को लाल किले के पास खड़ी एक कार में तेज़ धमाके के साथ विस्फोट हुआ. इस शक्तिशाली विस्फोट से कई वाहनों में आग लग गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए. अधिकारियों के अनुसार, 10 लोगों की मौत हो गई है. 30 से ज्यादा घायल हैं.

– गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस-NIA को त्वरित जांच के आदेश दिए हैं.

– लोक नायक अस्पताल के एमडी डॉ. बीएल चौधरी ने बताया कि 10 लोगों की मौत हो गई है. 30 से ज्यादा घायल हैं.

– 10 लोगों के मरने की सूचना है. आंकड़ा बढ़ सकता है.

– लोकनायक अस्पताल में घायलों को लाया जा रहा है.

दिल्ली में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.