दिल्ली लाल किला मैदान से Report By sanjiv mehta दिल्ली के लाल किला में लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में कुछ परेशान करने वाली घटनाएं भी घटीं। बताया जाता है कि पुतला दहन करने के लिए तीर कमान चलाने के बाद जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच से चले गए तो इसके लगभग 10 मिनट बाद जलता हुए रावण की आग बुझ गई। हद हो गई :’रावण ने पूरी की आखिरी इच्छा, वध से पहले ही कर दिया यह काम,वीडियो वायरल इसके बाद रावण का पुतला लव कुश रामलीला के मैदान पर धड़ाम से गिर गया। हालांकि राहत की बात यह कि इसमें कोई घायल नहीं हआ। लोग रावण के पतले से बहत दर थे। इसके बाद रावण का पुतला लव कुश रामलाला के मैदान पर धड़ाम से गिर गया। हालांकि राहत की बात यह कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। लोग रावण के पुतले से बहुत थे। कंगना को ले जाते वक्त लड़कियों से उलझे बाउंसर कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी पहुंची थीं। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। जब वह जाने लगीं तब उन्हें ले जाते समय बाउंसर लोगों से उलझ गए। बाउंसरों ने लड़कियों, मीडिया फोटो पत्रकारों के साथ कथित तौर पर हाथपाई की। लेट होने के कारण मीडियाकर्मी रामलीला के मंच के साथ मौजूद वीआईपी एंट्री से निकलना चाहते थे लेकिन बाउंसरों ने रस्सी के जरिए उनको रोके रखा और जाने नहीं दिया । बाउंसरों ने जरिए उनको रोके रखा और जाने नहीं दिया। बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों और लड़कियों के साथ अभद्रता की।कंगना रनौत को निकालने के कारण ऐसा व्यवहार मीडिया कर्मियों के अनुसार, कंगना रनौत को निकालने के कारण हर कंकर शंकर:क्या आपको पता है कि ‘नर्मदा का हर कंकर शंकर’ क्यों कहा जाता है। आइए जानते हैं। बाउंसरों ने ऐसा व्यवहार किया। इस संबंध में कमेटी की तरफ से उचित कदम नहीं उठाया गया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रहकरतमाशबीन बनी रही। मीडिया कर्मियों के अनुसार, यह बेहद अप्रिय घटना है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।किसी ने भी कोई कदम नहीं उठाया। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। इस घटना में कई मीडिया कर्मियों और लड़कियों को हल्की चोटें आईं। अगर आप ने रावण द्वारा मरते समय लक्ष्मण को दिए सफलता के मंत्र अपना लिए तो संवर जाएगी आप की जिंदगी रावण का पुतला गिरा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतला दहन करने के लिए तीर कमान चलाने के तुरंत बाद वह मंच से चले गए। इसके लगभग 10 मिनट बाद जलते रावण में आग बुझ गई। इसके फोरन बाद रावण का पुतला लव कुश रामलीला के मैदान में जमीन पर गिर गया। हालांकि लोग रावण के पुतले से बहुत दूर थे। इस मामले में सभी सुरक्षित रहे। कोई भी हताहत नहीं हुआ और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। जब यह घटना हुई उस समय मंच पर सीएम केजरीवाल नहीं थे। वह अगला से जा चुके थे और जब तक यह घटना हुई वह अपनी कार में रामलीला से निकल चुके थे। Post Views: 475 Post navigation Dussehra 2023: आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक पहुचते है दशहरा देखने ऐसे गुणों वाले लड़के होते हैं लड़कियों की पहली पसंद! जिनसे लड़किया हो जाती है इम्प्रेस!