देहरादून संजीव मेहता।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है. नौ नवंबर यानि आज राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी लगभग ढाई घंटे तक देहरादून में ही रहेंगे. पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और ₹8000 करोड़ की सौगात देवभूमिवासियों को देंगे. राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें दो योजनाएं केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है. पीएम मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस- प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव पर पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की. पीएम मोदी के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय एक नन्हीं बच्ची ने पीएम मोदी को गुलाब भेंट किया. पीएम मोदी ने बालिका से फूल स्वीकार करते हुए आशीर्वाद दिया. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथों से बुनी तस्वीर भेंट की. Post Views: 1,573 Post navigation उत्तरकाशी का शक्ति मंदिर — देवी दुर्गा की दिव्य शक्ति का प्रतीक देखिए लाइव,उत्तराखंड को पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, डाक टिकट किया जारी, 28 हजार किसानों को तोहफा