karnataka:संजीव मेहता। कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को अपने स्टूडेंट के साथ इश्क फरमाना भारी पड़ गया है. बताया जा रहा है कि महिला सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है और फोटो में दिख रहा लड़का उसके स्कूल में पढ़ने वाला छात्र. इन दोनों का यह रोमांटिक फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने के बाद स्टूडेंट के परिजनों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. वहीं शिक्षिका के निलंबन के बाद अब उनके खिलाफ जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है.। Uttrakhand BJP नेता द्वारा नाबालिग लड़की से दरिंदगी, रेप का हुआ केस दर्ज वायरल फोटोशूट एक स्टडी टूर के दौरान हुआ था और महिला मुरुगामल्ला के सरकारी हाई स्कूल में प्रिंसिपल हैं. और छात्र 10वीं का छात्र है. तस्वीरों में टीचर, स्टूडेंट को गले लगाते और किस करते हुए दिख रही है और एक तस्वीर में उसने उसे गोद में भी उठा लिया है. सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स यूजर अमित सिंह राजावत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “एक समाज के रूप में हम कहां जा रहे हैं? कर्नाटक के मुरुगमल्ला चिक्काबल्लापुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ एक सरकारी स्कूल शिक्षक के रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.” उत्तराखंड:किशोरी के एक झूठ ने हिला दिए मंत्री से लेकर संतरी उन्होंने यह भी लिखा कि छात्र के माता-पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से इस मामले की शिकायक कर दी है. उन्होंने मां की है कि शिक्षक के व्यवहार की गहन जांच की जाए. शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. वायरल हुई तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट की पहचान उजागर नहीं की गई है. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं आईं हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वह निर्दोष नहीं है.” दूसरे ने कहा, “शिक्षक व्यावहारिक रूप से अपने छात्र को प्यार करने की मुद्रा में प्रशिक्षित कर रहा है.” Post Views: 796 Post navigation हद हो गई : यहां पिता ही बनता है बेटी का पति! पहले पाल-पोस करता है बड़ा, फिर जवान होते ही रचा लेता है शादी विधायक ने कमिश्नर दीपक रावत पर लगाए तथाकथित गंभीर आरोप