नवरात्र में लौटाए थे 70, अब ‘ऑपरेशन रिकवरी’ में बरामद किए 32 मोबाइलएसएसपी डोबाल के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी सफलता, ₹8 लाख से अधिक के मोबाइल लौटाए हरिद्वार, संजीव मेहता। दीपावली से पहले हरिद्वार पुलिस ने जनता को एक शानदार तोहफा दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से 32 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹8 लाख से अधिक आंकी गई है। बरामद मोबाइलों में से कई फोन उन कर्मचारियों के हैं जो बाहर से सिडकुल में काम करने आए थे, जबकि कुछ फोन स्थानीय नागरिकों के हैं।इन फोनों की वापसी से पीड़ितों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई — जिन लोगों ने अपने मोबाइल की उम्मीद तक छोड़ दी थी, उनके लिए यह सचमुच दीपावली से पहले खुशी का तोहफा साबित हुआ। जनता ने पुलिस की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। 🔹 पुलिस टीम:1️⃣ एएसपी निशा यादव (IPS)2️⃣ एएसपी जितेंद्र चौधरी (IPS)3️⃣ थानाध्यक्ष नितेश शर्मा4️⃣ हे0का0 विवेक यादव5️⃣ हे0का0 324 देवेन्द्र चौधरी6️⃣ म0का0 1209 निधि 📱 हरिद्वार पुलिस की अपील:यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिले, तो उसे नजदीकी थाना या चौकी में जमा कराएं। 💫 हरिद्वार पुलिस — सुरक्षा भी, सेवा भी! 💫 🔹 पुलिस टीम:1️⃣ एएसपी निशा यादव (IPS)2️⃣ एएसपी जितेंद्र चौधरी (IPS)3️⃣ थानाध्यक्ष नितेश शर्मा4️⃣ हे0का0 विवेक यादव5️⃣ हे0का0 324 देवेन्द्र चौधरी6️⃣ म0का0 1209 निधि Post Views: 1,269 Post navigation भल्ला इंटर कॉलेज में हुई हरिद्वार महायोजना-2041 (प्रारूप) पर आपत्तियों की सुनवाई पुलिस ने साइबर अपराध के संबंध में स्कूलों में जाकर चलाया जागरूकता अभियान