देहरादून, हर्षिता। जौलीग्रांट में विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में दीये से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। इसके बाद मकान मालिक और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। सभासद संदीप नेगी ने कहा कि उनके वार्ड में धूम सिंह बिष्ट का मकान है। जिसमें किरण देवी पत्नी सुरेंद्र राणा किराए पर रहती है। घर में रखे दीये से आग लगने के कारण बेडरूम में रखा सारा सामान जल गया। जानिए कौन सी शराब या बीयर कब हो जाती है एक्सपायर वहीं किचन में रखे हुए सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा। किरण देवी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने किराए पर मकान लिया था। आग से टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद उनका और उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा था। किरण देवी के पति सुरेंद्र राणा होटल लाइन में बाहर काम करते हैं। दीपावली:दीपो का त्योहार अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश करने का संदेश देता है श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज Post Views: 629 Post navigation लक्सर:बड़े पुत्र सहित अपनो ने रची साजिश ओर कर दिया बजुर्ग का कत्ल Breaking News.14 days of patience and waiting in the tunnel: Whenever hopes were raised, wishes were shattered.